Blogger me blog ka backup Kaise le in hindi.
Google द्वारा दी जाने वाली बेहतरीन सेवाओं में से एक Blogger की Service है,
जो गूगल द्वारा हमें Free में दी जाती है, इस पर ब्लॉक बनाकर कोई भी अपने विचार तथा ज्ञान को इंटरनेट के माध्यम से साझा कर सकता है,
तथा ब्लॉक बनाकर आप पैसा भी कमा सकते हैं.
पिछली पोस्ट में हमने जाना था. कि ब्लॉक कैसे बनाया जाता है,
अब हम इस पोस्ट में ब्लॉगर में ब्लॉक का बैकअप कैसे लेते हैं
यह सीखेंगे ब्लॉगर में बैकअप लेना बहुत ही जरूरी है,
क्योंकि ब्लॉगर गूगल द्वारा दी जाने वाली Free सर्विस है,
जिसके कारण आपका ब्लॉगर पर Full Control नहीं होता है, किसी भी कारणवश Google आपके ब्लॉग को Delete कर सकता है, या हटा सकता है,
ऐसी स्थिति में हमारी सारी मेहनत खराब हो जाती है
ऐसे में आपको चाहिए कि आप ब्लॉगर में ब्लॉक का एक Backup File को Save करके रखें,
यदि किसी कारणवश गूगल आपके ब्लॉग को डिलीट या रिमूव करता है
तो आप उस फाइल द्वारा पुनः एक नया ब्लॉग बनाकर अपनी सभी पोस्ट कंटेंट को फिर से रिस्टोर कर सके
जिससे किसी ब्लॉग पर की गई आपकी मेहनत खराब नहीं होती है
Blogger में blog का backup कैसे लेते है।
प्रत्येक ब्लॉगर को चाहिए कि वह अपने ब्लॉक का Backup
अपने कंप्यूटर में नियमित रूप से हर 7-8 दिन में लेकर Save करके रखें,
क्योंकि किसी कारणवश यदि उनका Blog गूगल द्वारा डिलीट किया जाता है,
तो वह अपने लिए हुए Backup से किसी नए ब्लॉग पर उसे Restore कर सके.
तो चलिए हम जानते हैं कि Blogger पर किसी Blog का Backup कैसे लेते हैं
सबसे पहले हमें Blogger में Login कर इसके Dashbourd में जाना होगा,
1.Dashbourd में जाने के बाद Setting पर क्लिक करें,
2.Setting पर क्लिक करने के बाद Other पर क्लिक करें, Other पर क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा,
3.उसमें आपको Backup Contant पर क्लिक करना है, जैसे ही आप Backup Contant पर क्लिक करेंगे,
आपके सामने एक Popup Window खुल जाएगा. इसमें आपको save to Computer पर क्लिक करना है, तथा
कंप्यूटर में फोल्डर सेलेक्ट कर इसे सेव कर दे.
Backup file को computer के अलावा कहा सुरक्षित रखे
हमने Backup File को अपने Computer System में तो Save करके अच्छे से सुरक्षित करके रख लिया लेकिन में आपको Recommend करूंगा कि आप अपने ब्लॉक के Backup File को Computer में save करने के साथ-साथ इसकी एक कॉपी Cloud में भी save करके रखिए, जो हमेशा Online रहेगी और आप इसे कभी भी इस्तेमाल कर पाएंगे,
Dropbox: ड्रॉपबॉक्स एक व्यक्तिगत क्लाउड स्टोरेज सेवा है. और इसका मोबाइल ऐप्स भी available हैं। ड्रॉपबॉक्स आपको 2GB फ्री स्पेस के साथ शुरू करता है। जिसे अक्सर फ़ाइल साझाकरण और सहयोग के लिए उपयोग किया जाता है।
Google Drive: Google ड्राइव Google द्वारा विकसित एक फ़ाइल संग्रहण और सिंक्रनाइज़ेशन सेवा है. यदि आपके पास Google Account है, तो आपके पास पहले से ही 5GB मुक्त भंडारण स्थान के साथ एक ड्राइव खाता होगा, आप backup file रखने के लिए इसका भी उपयोग कर सकते हैं,
Amazon Cloud Drive,:यह Amazon द्वारा प्रबंधित क्लाउड स्टोरेज एप्लिकेशन है। एक Amazon Cloud Drive खाता भी आपको 5 जीबी Free Space के साथ आता है. यदि आपको अतिरिक्त स्थान की आवश्यकता है, आप backup file रखने के लिए इसका भी उपयोग कर सकते.
No comments:
Post a Comment