Blogger me Label kya hota hai, jane hindi me
सामान्य जीवन में जिसे किसी वस्तु के बारे में बताने के लिए
एक खास अंकितक़ का उपयोग किया जाता है.
जिससे उस वस्तु या उस ऑब्जेक्ट के बारे में
हम सिर्फ उसके ऊपर लगे लेबल से उसे पहचान जाते हैं
parmalinks क्या है
की क्या चीज है या इसका उपयोग कहां किया जाना है
ठीक उसी प्रकार ब्लॉगर में भी किसी पोस्ट को एक व्यवस्थित रूप से वर्गीकृत करने के लिए
या उसका किसी पेज के साथ संबंध स्थापित करने के लिए एक अंकितक़ का उपयोग किया जाता है चलिए हम नीचे जानते हैं कि
लेबल क्या है, label kya hai और इसका उपयोग कैसे किया जाता है
तो चलिए आइए जानते हैं,
Label क्या होता है ?
ब्लॉगर में लेबल label का उपयोग यह प्रर्दशित करने के लिए किया जाता है,
कि आपकी पोस्ट किस श्रेणी की है। label का उपयोग यह ब्लॉगर में अपने ब्लॉग पोस्ट को वर्गीकृत करने में मदद करता है।
यदि आपके पास अपने ब्लॉग में एक से अधिक विषय हैं, तो आपको यह प्रदर्शित करने के लिए लेबल का उपयोग करना चाहिए,
कि आप ब्लॉग पोस्ट में किस विषय को कवर कर रहे है,
और किस विषय के बारे में बताया जा रहा है,
कोई भी विजिटर लेबल के द्वारा आपकी पोस्ट को बहुत ही आसानी से ढूंढ सकता है.
आपके पोस्ट को वर्गीकृत करने से आपके ब्लॉग को व्यवस्थित करने में मदद मिलती है,
जिससे आपके पाठकों को वह मिल जाता है जो वे खोज रहे हैं।
ब्लॉगर पर, श्रेणियों को लेबल कहा जाता है।
ब्लॉग पोस्ट को seo friendly कैसे बनाए इन हिन्दी |
ब्लॉगर में पोस्ट टेंपलेट के लिए और अधिक जानने के लिए क्लिक करें |
LABEL के उपयोग के लिए इन कंपनियों का ध्यान रखें:-
- इस बात का ध्यान रखें कि प्रत्येक पोस्ट के लिए लेबल का उपयोग करें
और हर पोस्ट में 3 से अधिक लेबल का उपयोग ना करें.
- अपनी पोस्ट की सामग्री को व्यवस्थित करने के लिए लेबल्स का उपयोग करें
इसे search engine optimization की तरह ना देखें.
- अभी भी पोस्ट में 3 शब्दों से अधिक का एक लेवल ना लगाएं
जहां तक हो सके तो एक ही शब्द का लेबल का उपयोग करें.
- कभी भी बिना पोस्ट वाले लेवल का उपयोग अपने ब्लॉग में ना करें
इससे आपके ब्लॉक की हेल्थ पर असर पड़ता है.
- Menu tab और Nevigation Bar में लेबल का उपयोग बड़ी सावधानी के साथ करें.
ब्लॉगर के Nevigation Bar और Menu tab में Label का उपयोग :-
जिस प्रकार Wordpress में Nevigation Bar और Menu tab के लिए केटेगरी का उपयोग कर किया जाता है,
ताकि आपकी सभी पोस्ट को सुव्यवस्थित रुप से नेविगेट किया जा सके.
ठीक उसी प्रकार ब्लॉगर में आप Nevigation Bar और Menu tab के लिए
लेबल का उपयोग categories तथा Subject के रूप में बड़ी आसानी से और
सावधानीपूर्वक कर सकते हैं. ताकि आप जैसे ही किसी मेनू बार के किसी
एक catogory को चुनेंगे तो आपके सामने वह सारी पोस्ट आ जाएगी
जिन पोस्ट में आपने लेबल के रूप में उस Catogory का सही तरह उपयोग किया होगा.
जिस प्रकार Wordpress में Nevigation Bar और Menu tab के लिए केटेगरी का उपयोग कर किया जाता है,
ताकि आपकी सभी पोस्ट को सुव्यवस्थित रुप से नेविगेट किया जा सके.
ठीक उसी प्रकार ब्लॉगर में आप Nevigation Bar और Menu tab के लिए
लेबल का उपयोग categories तथा Subject के रूप में बड़ी आसानी से और
सावधानीपूर्वक कर सकते हैं. ताकि आप जैसे ही किसी मेनू बार के किसी
एक catogory को चुनेंगे तो आपके सामने वह सारी पोस्ट आ जाएगी
जिन पोस्ट में आपने लेबल के रूप में उस Catogory का सही तरह उपयोग किया होगा.
अब हम नीचे यह जानेंगे हैं कि Nevigation Bar और
Menu tab के लिए लेबल का सही उपयोग कैसे करें. तथा
इसे अपने Nevigation Bar और Menu tab में कैसे प्रदर्शित करें.
Menu tab के लिए लेबल का सही उपयोग कैसे करें. तथा
इसे अपने Nevigation Bar और Menu tab में कैसे प्रदर्शित करें.
ब्लॉग का Backup कैसे ले और Import कैसे करे
Label को Category के रूप में Page से link कैसे करे.
सबसे पहले हमें ब्लॉगर के डेज बोर्ड पर जाकर Layout पर क्लिक करें।
Layout Page खुलने के बाद हमें Main Menu नाम के wiDget पर क्लिक करना है.
जिससे आपके सामने काम Configure Link List खुल जाएगी
जिससे आपके सामने काम Configure Link List खुल जाएगी
अब आपको New Site Name वाली जगह पर उस Label का नाम लिखना है,
जिसे किसी पोस्ट लगाने पर उस Label की सभी पोस्ट एक Page वर्गीकृत तथा
व्यवस्थित रूप से दिखाई दे उदाहरण के लिए जैसे
हमने New site Name में Internet दे दिया है.
व्यवस्थित रूप से दिखाई दे उदाहरण के लिए जैसे
हमने New site Name में Internet दे दिया है.
तथा New Site Url में आपको नीचे दिए गए लिंक अनुसार
अपना Label के रूप में Link के आखिर में लिख दे
अपना Label के रूप में Link के आखिर में लिख दे
जिसे हमने उदाहरण के लिए अपने Label का नाम Internet दिया था,
अब हम इसे एक Page Url के रूप में उपयोग करने के लिए ऊपर दिए गए
Link के अनुसार इस वहां लिख देंगे
अब हम इसे एक Page Url के रूप में उपयोग करने के लिए ऊपर दिए गए
Link के अनुसार इस वहां लिख देंगे
इसके बाद आपको Add Link पर क्लिक करके, इसे Save कर देना है.
अब आपको Label एक page की तरह आपके Menu bar में दिखाई देने लगेगा.
अब आपको Label एक page की तरह आपके Menu bar में दिखाई देने लगेगा.
LABEL WIDGET को ब्लॉग में कैसे ADD करे .
LABEL WIDGETको ब्लॉग में Add करने के लिए
आपको सबसे पहले ब्लॉगर डैशबोर्ड में जाकर Layout पर क्लिक करना होगा,
आपको सबसे पहले ब्लॉगर डैशबोर्ड में जाकर Layout पर क्लिक करना होगा,
अपनी Layout Page में आपको जिस जगह Label Widget ऐड करना है,
वहां आप Add widget पर click करना है,
वहां आप Add widget पर click करना है,
जैसे ही आप Add widget पर क्लिक करेंगे,
widget List के साथ एक Popup Window खुल जाएगा.
widget List के साथ एक Popup Window खुल जाएगा.
इसमे आपको Labels पर Plus Icon पर click करना है.
जैसे ही आप + icon पर क्लिक करेंगे Configure Label का
एक popup window खुल जाएंगे .
जैसे ही आप + icon पर क्लिक करेंगे Configure Label का
एक popup window खुल जाएंगे .
- इसमे सबसे पहले Show Labels पर टिक करना है.
- Labels को title देना होता है
- Show में आप all labels के अलावा selected labels को भी दिखा सकते है .
- SORTING में आप LABELS को Alfabetically या Frequency क्रम सूची में दिखा सकते है.
- Display में आप labels list में देखना चाहते है या cloud में यह सेलेक्ट कर सकते है .
सब सेटिंग करने के बाद आपको सेव बटन पर क्लिक करना है
जैसी आप सेव बटन पर क्लिक करें
आप अपने ब्लॉग पर Labels widget में Labels आपको नीचे चित्र अनुसार दिखने लगेंगे.
Good work.
ReplyDelete